आने वाले ३ वर्षों में अमेरिका की सडकों के समान भारत की सडकें होंगी ! – केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी

कर्णावती (गुजरात) – आनेवाले ३ वर्षों में भारत में अमेरिकी सडकों की गुणवत्ता के समान सडकें देखने को मिलेंगी, ऐसा विधान केंद्रीय सडक और परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने किया । वे एक ऑनलाइन कार्यक्रम में बोल रहे थे । इस समय गडकरी के हांथों बनासकांठा जिले के दिसा शहर में ३.७५ कि.मी. लंबे फोर लेन फ्लाईओवर पुल का ‘ऑनलाइन’ के माध्यम से लोकार्पण किया गया ।

गडकरी ने कहा कि, देशभर में वर्तमान में सडक बनाने का काम तेज गति से चालू है । वर्तमान स्थिति में भारत में प्रतिदिन ३८ किलोमीटर लंबी सडकें तैयार हो रही हैं । इसके पहले सडक बनाने की गति दिन में २ किलोमीटर थी ।