दिल्ली में अवैध ढंग से रह रहे हैं १०० से अधिक नायजेरिया के नागरिक !
नायजेरिया के नागरिकों द्वारा ऑनलाइन लेनदेन कर भारतीयों से करोडों रुपयों की ठगी की गई
राजधानी दिल्ली में ऐसी स्थिति होगी, तो देश के अन्य स्थानों की क्या स्थिति होगी, इसकी कल्पना नहीं कर सकते ! अवैध ढंग से भारत में रहकर भारतीयों की ठगी होने तक पुलिस और गुप्तचर विभाग सोया था क्या ? – संपादक
नई दिल्ली – दिल्ली में १०० से अधिक नायजेरिया के नागरिक अवैध ढंग से रह रहे हैं । इसमें से कुछ लोग मेडिकल, पर्यटन आदि का वीजा लेकर (प्रवेश की अनुमति लेकर) भारत में आए थे और वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी वे दिल्ली में रह रहे हैं । वे देशभर के लोगों को ऑनलाइन लेनदेन द्वारा करोडों रुपयों की ठगी कर रहे हैं । पुलिस ने उनकी जानकारी एकत्रित की है । इनमें से ओकुरिवामा मोसिस को हिरासत में लिया गया है । उसकी जानकारी से ठगी के विषय में जानकारी मिली है ।
#Delhi में मिले 100 से ज्यादा #Nigerian ठग, बिना वीजा के डेरा जमाए कर रहे साइबर ठगी, ऐसे हुआ खुलासा#latestnews https://t.co/3pcJ6g0cTN
— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) August 6, 2021
मोसिस की महिला मित्र कानपुर से उसको सहायता करती है । ‘उसको जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा’, ऐसा पुलिस ने बताया । नायजेरिया के ये आरोपी भारत में चालू स्थिति के सिम कार्ड का प्रयोग कर उसके द्वारा जाली कागजपत्रों द्वारा बैंक में खाता खोलते हैं और उसके द्वारा ठगी करते हैं ।