वाराणसी में हिंदू परिवारों का धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने वाले तीनों ईसाइयों को हिरासत में लिया !
अच्छा जीवन, बच्चों की शिक्षा और भोजन की व्यवस्था करने का लालच !
मोदी सरकार को हिंदुओं का धर्मांतरण रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कठोर धर्मांतरण प्रतिबंध कानून बनाना चाहिए, ऐसा हिंंदुओं को लगता है ! – संपादक
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के फूलपूर पुलिस थाना क्षेत्र में करखियाव गांव के एक हिंदू परिवार को ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तन करने का प्रयास करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है । विजय कुमार और किरण दंपत्ति और तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आए नील तुरै ऐसे हिरासत में लिए गए तीनों के नाम है । (धर्मान्तरित ईसाई धर्म अपनाने के बाद भी स्वयं का हिंदू नाम नहीं बदलते हैं; कारण उनको अन्य हिंदुओं का धर्मांतरण करना आसान होता है, यह ध्यान दें ! – संपादक)
तीनों आरोपी करखियाव गांव के लालजी विश्वकर्मा नाम के हिंदू के घर में पहुंचे थे । उन्होंने परिवार को अच्छा जीवन, बच्चों की शिक्षा और भोजन की व्यवस्था आदि करने का लालच दिया था । आरोपियों के ऊपर पुलिस ने गुनाह प्रविष्ट किया है ।