बिहार शिक्षा मंडल की ५ वीं कक्षा की पाठ्य पुस्तक में बच्चों के मन पर ईसा मसीह का प्रभाव डालने वाला एक अध्याय !
|
पाटलिपुत्र (बिहार) – राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की पांचवी कक्षा की ‘ब्लॉसम पार्ट-४’ नामक पाठ्यपुस्तक में बच्चों के मन को ईसा मसीह से प्रभावित करने का पाठ दिया गया है । यह पाठ ‘यीशु टू सुपर’ शीर्षक के अंतर्गत दिया गया है । इस पाठ में एक काल्पनिक कहानी लिखी गइ है, जिसमें बताया है कि कैसे एक परिवार यीशु मसीह से मिलने के लिए आतुर होता है एवं वह यीशु की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करता है ।