आतंकवादियों को होने वाली आर्थिक सहायता और तकनीकी सहायता रोकने के लिए प्रयास करेंगे !

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष भारत के बडे़बोल !

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत टी.एस. तिरुमूर्ति

न्यूयॉर्क (अमेरिका) – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष के रुप में काम करते समय आतंकवादियों को होने वाली आर्थिक सहायता और आक्रमणों के लिए प्रयोग की जाने वाले अत्याधुनिक हथियारों को नियंत्रित करने के लिए काम करेंगे, ऐसे संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी राजदूत टी.एस. तिरुमूर्ति ने बताया । भारत इस परिषद का अगस्त माह के लिए अध्यक्ष बना है, तो वर्ष २०२१-२२ के काल में अस्थायी सदस्य भी है । सदस्य देशों को एक-एक माह के लिए अध्यक्ष पद मिलता है ।

संयुक्त राष्ट के कार्यक्रमों के विषय में तिरुमूर्ति ने बताया कि, समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद का सामना और शांति स्थापना को प्रधानता दी जाएगी । प्रधानमंत्री मोदी  ‘समुद्री सुरक्षा’ पर ९ अगस्त को होने वाली चर्चा के अध्यक्ष होंगे । विदेशमंत्री एस. जयशंकर १८ अगस्त को ‘शांति स्थापना और तकनीक’ ,इस विषय पर आयोजित चर्चा सत्र के अध्यक्ष होंगे । १९ अगस्त को जयशंकर  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अँतोनियो गुट्रेस का इसिस (इस्लामिक स्टेट अर्थात इस्लाम का राज्य) पर की गई रिपोर्ट के विषय में होने वाली चर्चा में भी सहभागी होने वाले हैं ।