कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में स्थित बांध में भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर गिरा !
दोनों वैमानिक लापता !
विश्व में संपतकाल में भी केवल भारत के वायुदल, भूदल एवं नौसेना के विमान अथवा हेलिकॉप्टर गिर जाते हैं, जो भारत के लिए लज्जाप्रद है ! – संपादक
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – भारतीय सेना का भारतीय बनावट वाला ध्रुव हेलिकॉप्टर सवेरे कठुआ जनपद में स्थित रणजीत सागर बांध में गिर गया, जिसमें २ वैमानिक थे । इस हेलिकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उडान भरी थी । बांध के उपर से उडते समय वह नीचे गिर गया । इस घटना की जानकारी मिलते ही एन्.डी.आर्.एफ्. के दल ने घटनास्थल पहुंचकर बचाव कार्य आरंभ किया, साथ ही खोज कार्य के लिए पनडुब्बियों की भी सहायता ली जा रही है । यह दुर्घटना निश्चित रूप से कैसे हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है ।
Pathankot: Indian Army chopper crashes into Ranjit Sagar lake; rescue ops underway https://t.co/gF7ftn22Vq
— Republic (@republic) August 3, 2021