संक्रांति के पूर्व विश्व हिला देने वाली घटना होने वाली है !
कोलार (कर्नाटक) में कोडी मठ के स्वामी डॉ. शिवानंद शिवयोगी की भविष्यवाणी
कोलार (कर्नाटक) – संक्रांति के पहले बडी बुरी घटना होने वाली हैै । विश्व को हिला देने वाली घटना होने वाली है । अगस्त के तीसरे सप्ताह से बीमारियां बढने वाली हैं । जनवरी २०२२ तक बीमारियां ऐसे ही रहेंगी । लोग बीमारी से नही, तो डर से अधिक मरेंगे । नवंबर से लेकर संक्रांति तक देश स्तर पर बडी़ राजनीतिक घटना होगी । इस कारण विश्व हिल जाएगा, ऐसी भविष्यवाणी कोलार (कर्नाटक) के अरसिकेरे हारनहल्ली कोडी मठ के स्वामी डॉ. विशानंद शिवयोगी ने की है ।
स्वामी डॉ. शिवानंद शिवयोगी ने आगे कहा कि, अगले कार्तिक मास तक कोरोना और बढेगा । तभी भी ईश्वर की कृपा से अच्छे दिन आने वाले हैं । राज्य के नए मुख्यमंत्री के विषय में अभी कुछ नहीं बताउंगा । कार्तिक माह समाप्त होने पर बताउंगा ।