जम्मू-कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी एवं पारपत्र (पासपोर्ट) !
संपूर्ण देश के लिए ही ऐसा निर्णय केंद्र सरकार ने लेना चाहिए, ऐसा ही राष्ट्रप्रेमियों को लगता है !
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – प्रशासन ने निर्णय किया है कि राज्य में पत्थर फेंकने वालों को सरकारी नौकरी एवं पासपोर्ट नहीं मिलेगा । इस संबंध में आदेश जारी किया गया है ।
Jammu-Kashmir : दगडफेक करणाऱ्यांना झटका, आता ना सरकारी नोकरी, ना परदेश प्रवासhttps://t.co/GxykjHlDnf#JammuKashmir #StonePelting #GovernmentJob
— TV9 Marathi (@TV9Marathi) August 1, 2021