इजराइल के तेलवाहक जहाज पर ड्रोन द्वारा हुए आक्रमण में दो व्यक्तियों की मृत्यु
दुबई –ओमान के पास अरब सागर में इजराइल के तेल वाहक जहाज पर ड्रोन द्वारा आक्रमण किया गया, जिसमें जहाज के चालक दल के दो सदस्य मारे गए । ये दाेनाें ब्रिटेन एवं रोमानिया के निवासी हैं । यह जहाज इजराइल के एक व्यापारी का है ।
अरब सागर में इजरायल के तेल टैंकर पर हुए घातक हमले पर अमेरिकी नौसेना ने बताया- जहाज को ड्रोन से बनाया गया था निशाना#IsraelOilTankerAttack | #USNavy | #DroneAttackhttps://t.co/jAvnF4zBDO
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) July 31, 2021
इजराइल के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है । यह घटना इजराइल एवं ईरान के मध्य तनाव बढ गया था, उस समय घटी है ।