ऑस्ट्रेलिया भारत की १४ मूल्यवान और प्राचीन कलाकृति वापस करेगा !
ये प्राचीन कलाकृतियां ऑस्ट्रेलिया कैसे गईं ? भारत की प्राचीन कलाकृतियों की बडे स्तर पर तस्करी होते समय पुरातत्व विभाग सो रहा था क्या ? ऐसे विभाग को रद्द करना चाहिए !
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया उसके राष्ट्रीय कला संग्रहालय में रखी भारत की १४ मूल्यवान प्राचीन कलाकृतियां भारत को वापस करेगा । इन वस्तुओं में मूर्ति, चित्र, छायाचित्र आदि का समावेश होकर उनमें से अनेक कलाकृतियां १२ वीं शताब्दी की हैं । उनका मूल्य लगभग १६ करोड रुपये है । वर्ष १९८९ से २००९ के समय में ये कलाकृतियां इस संग्रहालय में शामिल की गई थीं । दुर्लभ वस्तुओं की तस्करी करने वाला सुभाष कपूर के पास से इनमें से १३ मिली हैं । सुभाष कपूर अभी कारावास में हैं । इससे पूर्व वर्ष २०१४ में इस संग्रहालय ने २७ करोड रुपये मूल्य की अत्यंत दुर्लभ पीतल की शिवमूर्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपी थी ।
Australia to return 14 stolen artworks to India including sculptures, photographs, scrollhttps://t.co/2XwDzyj5FF
— DNA (@dna) July 29, 2021