पाक में चीनी नागरिकों पर हुई गोलीबारी में दो लोग घायल
कर्ज देकर या प्रोजेक्ट के माध्यम से चीन को पाक पर नियंत्रण करना आसान होगा, ऐसा लगता होगा, तो यह इतना आसान नहीं है, यह ऐसी घटनाओं से समझना चाहिए !
कराची (पाकिस्तान) – २८ जुलाई की शाम को अज्ञात आक्रमणकर्ताओं द्वारा एक चीनी नागरिक के चार पहिया वाहन पर की गई गोलीबारी में एक चीनी नागरिक गंभीर रुप से, तो दूसरा कम घायल हो गया । पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार, मास्क पहने हुए २ आक्रमणकर्ता दुपहिया वाहन से आए, गोलीबारी की और बाद में वे भाग गए । ‘इस घटना की जांच पर हमारा बारीकी से ध्यान है । पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा की चिंता वहां की सरकार लेगी, ऐसा विश्वास है’, ऐसा चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा है । (चीन पाक से ऐसी अपेक्षा कर रहा है जो कभी भी पूर्ण नहीं होगी, यह उसे हमेशा ध्यान में रखना चाहिए ! अमेरिका की ओर से पाक को सभी सुविधाएं और सहायता देने पर भी पाक ने उसे अंगूठा दिखाया था, यह चीन को अब ध्यान में रखना चाहिए ! – संपादक)
Two Chinese nationals shot in Pakistan's #Karachi
(@manjeetnegilive )https://t.co/yXZqgpMbYg— IndiaToday (@IndiaToday) July 28, 2021
पाक में विविध प्रोजेक्ट के (प्रकल्पों के) काम के लिए चीनी अभियंता और कर्मचारी पाकिस्तान में हैं । पिछले कुछ माह से इन चीनी नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है । कुछ दिन पूर्व ही चीनी नागरिकों की बस पर किए गए आक्रमण में ९ चीनी अभियंताओं सहित १३ लोगोें की मृत्यु हो गई थी । उसमें दो पाकिस्तानी सैनिक भी सम्मिलित थे ।