अमेरिका में पुनः मिल रहे हैं कोरोना के सर्वाधिक रोगी !
जिन नागरिकों ने टीके की दोनों खुराक ले ली हैं, उन्हें भी पुनः मास्क पहनना होगा !
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका में विगत कुछ दिनों से कोरोना के रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है । विगत २४ घंटे में ६० सहस्र से अधिक रोगी मिले हैं । फलस्वरूप रोगी मिलने के मानदंड पर अमेरिका एक बार पुनः सूची में प्रथम स्थान पर पहुंचा है । अमेरिका के कोरोना के सर्वाधिक संकट वाले क्षेत्रों में, जिन नागरिकों ने टीका लगवाया है, उन्हें एक बार पुनः मास्क पहनना होगा । ऐसा बताया जाता है कि जिन नागरिकों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं, उनसे भी अन्य व्यक्तियों को संक्रमण हो सकता है ।
१. रोग नियंत्रण एवं प्रतिबंध केंद्र के निदेशक ने मास्क के उपयोग के संबंध में निर्देश दिए हैं । यद्यपि संख्यात्मक दृष्टि से टीका अत्यंत प्रभावशाली हेते हुए भी कोरोना के ‘डेल्टा’ विषाणु प्रकार के कुछ दुर्लभ प्रकरणों में संक्रमण बढने का संकट है ।
२. अन्य देशों की तुलना में अधिक टीकों की आपूर्ति होते हुए भी, विगत कुछ महीनों से अमेरिका में टीकाकरण की गति मंद हुई है । इस विषय में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडन ने कहा है, ‘‘हमें टीकाकरण में और अच्छा कार्य करने की आवश्यकता है । टीकाकरण की संख्या बढाने के लिए नए निर्णय लिए जाएंगे ।’’