पिछले वर्षों की तुलना में वर्ष २०२० में नक्सली आक्रमणों की संख्या नगण्य !
पिछले ६ दशकों से चले आ रहे नक्सलवाद का अब तक निर्मूलन अपेक्षित हेते हुए भी उसमें प्रतिवर्ष केवल नगण्य गिरावट अब तक के सभी दलों के शासकों के लिए लज्जास्पद ही है !
नई दिल्ली – गत दो वर्षों की तुलना में वर्ष २०२० में नक्सली आक्रमण एवं उसमें हुए मृतकें की संख्या में नगण्य कमी आई है । वर्ष २०२० में नक्सलियों ने ६६५, ते वर्ष २०१९ में ६७० आक्रमण किए थे । नक्सली आक्रमणों में वर्ष २०२० में १८३ लोग, वर्ष २०१९ में २०२ लोग और वर्ष २०१८ में २४० लोग मारे गए थे । इस वर्ष ३० जून २०२१ तक नक्सलियों ने औद्योगिक स्थानों पर २४ आक्रमण किए । साथ ही छत्तीसगढ़ में हुए आक्रमणों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के २२ जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किए । इस कालखंड में पांच नक्सली भी मारे गए ।