कर्नाटक मुख्यमंत्री येडियुरप्पा का त्यागपत्र
बंगलुरू (कर्नाटक) – कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येडियुरप्पा ने उनके मुख्यमंत्री पद का त्यागपत्र राज्यपाल को सौंपा है । २६ जुलाई के दिन उनकी सरकार को २ वर्ष पूर्ण हुए । उसी दिन उन्होंने त्यागपत्र दिया है । राज्य के नए मुख्यमंत्री के रुप में अभी नए नाम की घोषणा भाजपा की ओर से नहीं की गई है ।
BS Yeddyurappa steps down as the chief minister of Karnataka https://t.co/Gka8GebmRm
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 26, 2021
त्यागपत्र देने के बाद येडियुरप्पा ने कहा कि, त्यागपत्र देने के लिए किसी ने मेरे ऊपर दबाव नहीं डाला । मैने स्वयं ही त्यागपत्र दिया है । सरकार के २ वर्ष पूर्ण होने के बाद कोई भी मुख्यमंत्री का पद संभाल सकता है । अगले चुनाव में मैं भाजपा को पुन:सत्ता में लाने के लिए काम करुंगा ।