तमिलनाडु में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पंच लिंगेश्वर मंदिर में श्री दुर्गादेवी की मूर्ति की तोडफोड !
सरकार द्वारा अधिग्रहित मंदिरों में विगत कुछ महीनों में हुइ आक्रमण की यह तीसरी घटना !
|
(नोट: यह चित्र किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि जानकारी के लिए प्रकाशित कर रहे हैं।)
चेन्नई (तमिलनाडु) – राज्य में रानीपेट के कोंडापुरम गांव में स्थित पंच लिंगेश्वर मंदिर में श्री दुर्गादेवी की मूर्ति की अज्ञात लोगों द्वारा तोडफोड की गई एवं मूर्ति के कपडे जलाए गए । अज्ञातों ने यहां हस्तमैथुन किया तथा मूर्ति पर वीर्य डाला । ऐसी घोर अभद्रता की घटना यहां घटी है । इसके विरोध में स्थानीय हिन्दू क्रोधित हैं एवं उन्होंने पुलिस से दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है । हिन्दुओं ने आशंका व्यक्त की है कि यह कृत्य इस मंदिर के पास रहने वाले कुछ धर्मान्तरित लोगों द्वारा किया गया है । इस मंदिर का सरकारीकरण हुआ है । विगत कुछ महीनों में राज्य में हिन्दुओं के मंदिरों में तोडफोड होने की यह तीसरी घटना है । हिन्दू मुन्नानी (हिन्दू मोर्चे पर) एवं विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया है कि इस मंदिर पर इससे पूर्व आक्रमण होने के उपरांत भी पुलिस द्वारा मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रयास नहीं किया गया ।
Tamil Nadu: Miscreants disrobe idols and burn the sarees at Hindu temple, ejaculate semen on the disrobed idolshttps://t.co/7CRphx0Hg9
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 25, 2021