भवानीगढ (पंजाब) में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मंदिर एवं मूर्तियों की तोडफोड !
पंजाब में हिन्दू मंदिरों को जानबूझकर लक्ष्य बनाया जा रहा है तथा वहां धार्मिक अशांति निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है । पुलिस ने खोज करनी चाहिए कि क्या इसके पीछे खालिस्तानी हैं ?
भवानीगढ (पंजाब) – यहां के संगरूर-पटियाला मार्ग पर स्थित घनवडा गांव का नीलकंठ महादेव मंदिर एवं उसमें स्थापित भगवान शिव तथा हनुमान जी की मूर्तियों की तोडफोड की गई । साथ ही यहां की देवी-देवताओं की तस्वीरें भी जलाई गइं । विगत एक महीने में इस प्रकार की राज्य में यह दूसरी घटना है । इस घटना की शिकायत पुलिस में की गई है । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के विरोध में यहां प्रदर्शन भी किए । तत्पश्चात गांव के सरपंच ने आश्वासन दिया कि ‘मंदिर का पुनर्निर्माण किया जाएगा‘ । १० जुलाई को पंजाब के ही मलेरकोटला जनपद के सरोद गांव में भी एक शिव मंदिर में तोडफोड की गई थी ।