राज कुंद्रा के कार्यालय की दीवार में दबाकर रखे अश्लील वीडियोज से जुडे कागज-पत्र छापा मारकर पुलिस ने किए हस्तगत !
मुंबई – वर्तमान में उद्योगपति राज कुंद्रा अश्लील चलचित्र बनाने के आरोप में बंदीकृत है। पुलिस ने २४ जुलाई को राज कुंद्रा के अंधेरी स्थित कार्यालय पर छापा मारा । इसमें अश्लील चलचित्र से संबंधित कागज-पत्र मिले हैं। ये कागज पत्र कार्यालय की एक दीवार में छिपाए गए थे। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने १९ जुलाई को भी इसी कार्यालय में छापेमारी की थी , किन्तु उस समय पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली थी । कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर दीवार दिखाई दी व उस पर कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कागज-पत्र अधिगृहित कर लिए हैं। पुलिस ने कहा कि कागज-पत्रों में अश्लील चलचित्र निर्माण करने वाले लोगों की एक श्रृंखला के संबंध में जानकारी मिली है। जांच अधिकारी के अनुसार राज कुंद्रा अपने पास उपलब्ध अश्लील चलचित्रों से करोड़ों रुपये की लेन-देन करने की तैयारी कर रहा था।