असम शासन द्वारा कोरोना के कारण मृत रोगियों की पत्नियों को ढाई लाख रुपयों की सहायता !
गुवाहाटी (असम) – असम सरकार द्वारा राज्य में कोरोना से मृत रोगियों की पत्नियों को एक ही बार में २ लाख ५० सहस्र रुपयों की सहायता देने की योजना आरंभ की है । जिस परिवार का वार्षिक उत्पन्न ५ लाख रुपयों से कम है, ऐसे ही परिवारों को यह सहायता मिलेगी । मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐसी १७६ विधवाओं को प्रत्येक को ढाई लाख रुपयों की सहायता देकर इस योजना का प्रारंभ किया है । (१४.६२०२१)