वाराणसी के प्रसिद्ध श्री अन्नपूर्णामाता मंदिर के महंत रामेश्वरपुरीजी का देहत्याग !
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – यहां के प्रसिद्ध श्री अन्नपूर्णामाता मंदिर के महंत रामेश्वर पुरीजी ने ११ जुलाई को देहत्याग किया । कुछ दिनों से लक्ष्मणपुरी के मेदांता चिकित्सालय में उन पर उपचार चल रहे थे । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमहंत शंकर पुरी को दूरभाष कर महंत रामेश्वर पुरीजी के स्वास्थ्य की पूछताछ की, साथ ही आवश्यक सहायता करने का आश्वासन दिया था ।
सनातन संस्था के साथ महंत रामेश्वर पुरीजी के संबंध
सनातन संस्था को सदैव महंत रामेश्वर पुरीजी के आशीर्वाद प्राप्त होते रहे हैं । प्रयागराज एवं उज्जैन के कुंभपर्व के समय उन्होंने सनातन के १०० साधकों के भोजन का प्रबंध किया था ।
श्री अन्नपूर्णामाता मंदिर के संदर्भ में
काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर ही श्री अन्नपूर्णामाता का मंदिर है । श्री अन्नपूर्णामाता को तीनों लोकों की माता माना जाता है । श्री अन्नपूर्णामाता ने स्वयं भगवान शिव को भोजन खिलाया था । आद्य शंकराचार्यजी ने श्री अन्नपूर्णामाता मंदिर में ‘श्री अन्नपूर्णा स्तोत्र’ की रचना कर ज्ञान एवं वैराग्य प्राप्ति की कामना की थी ।