गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में भाजपा की बैठक में २ नेताओं के बीच मार-पीट !

भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐसी प्रवृत्ति के नेताओं को समझाएंगे, यह अपेक्षा है

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – जातिवाचक अपशब्द बोलने के कारण  भाजपा कार्यकारिणी समिति की बैठक में दो नेता आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक दूसरे को लात-मुक्कों से पीटा । प्रकरण  में एक अन्य  कार्यकर्ता को भी पीटा गया फलस्वरूप  उसे चिकित्सालय में भर्ती करना पड़ा। इसके उपरांत  उसने सिहानी गेट थाने में परिवाद (शिकायत) प्रविष्ट किया है

गाजियाबाद प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को नेहरू नगर स्थित दल के कार्यालय में बुलाया गया था । उस समय वहां उपस्थित भाजपा राज्य समिति के सदस्य पृथ्वी सिंह और पवन गोयल नगर  के विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा कर  रहे थे । तभी पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी वहां पहुंचे । पवन गोयल ने चौधरी से पूछा, ”बीच में क्यों बोल रहे हो ?” इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया जिसका रूपांतरण  मारपीट में हो गया । घटना के उपरांत  गोयल के भाई मनीष ने प्रशांत चौधरी के विरोध में हत्या का प्रयास करने का परिवाद पुलिस में प्रविष्ट  किया है । कहा जा रहा है कि यह झड़प गोयल के जातीवादी वक्तव्य के कारण  हुई।