भारतीय वृत्त छायाचित्रकार दानिश सिद्दीकी की मृत्यु के लिए हम उत्तरदायी नहीं  ! – तालिबान

भारतीय वृत्त छायाचित्रकार दानिश सिद्दीकी

कंधार (अफगानिस्तान) – भारतीय  वृत्त छायाचित्रकार (फोटो जर्नलिस्ट) दानिश सिद्दीकी की मृत्यु के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं, यह दावा अफगानिस्तान के तालिबान (मूल अरबी शब्द है ‘तालिब’ तथा इसका बहुवचन है ‘तालिबान’ । ‘तालिब’ का अर्थ है, ज्ञान प्राप्त करने की अपेक्षा करने वाले । इस्लामी कट्टरवाद में विश्वास रखने वाले।) इस जिहादी आतंकवादी संगठन के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने किया है । १६ जुलाई को अफगानिस्तान में हो रही हिंसा का छायाचित्रांकन करते समय तालिबान ने उनकी हत्या कर दी थी; परंतु तालिबान ने यह आरोप अस्वीकार किया है । दानिश का पार्थिव शरीर १६ जुलाई को सायंकाल लगभग ५ बजे ‘इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस’ को सौंप दिया गया है ।

मुजाहिद ने आगे कहा, ‘हमें सूचित नहीं किया गया था कि सिद्दीकी हमारे क्षेत्र में आया है । हमें निश्चित रूप से जानकारी नहीं है कि उनकी मृत्यु किनकी गोलीबारी में हुई । यदि कोई संवाददाता युद्धग्रस्त क्षेत्र में आता है, तो हमें इसकी सूचना दी जानी चाहिए । तभी हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उस व्यक्ति को कुछ हानि न हो । उनके निधन से हमें दुख है । कहा जाता है कि सिद्दीकी अफगान सैनिकों एवं तालिबान आतंकवादियों के मध्य हुई मुठभेड में मारा गया था; परंतु कुछ लोगों का कहना है कि ‘उसकी तालिबान ने हत्या की थी ।’