अफगानिस्तान में सैनिक और तालिबानियों के बीच की मुठभेड में भारतीय वृत्त छाया चित्रकार मारा गया 

भारतीय वृत्त छाया चित्रकार दानिश सिद्दीकी

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान गए दानिश सिद्दीकी  भारतीय वृत्त छाया चित्रकार कंदहार के स्पिन बोल्डक क्षेत्र में अफगानी सैनिक और तालिबानी (‘तालिब’ के अनेक वचन ‘तालिबान ।’ ‘तालिब’ का अर्थ ‘ज्ञान पाने की अपेक्षा करने वाले और इस्लामी कट्टरवाद पर विश्वास रखने वाले विद्यार्थी’, ऐसा है ।) आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड में मारे गए । सिद्दीकी  ‘रॉयटर्स’ इस अंतर्राष्ट्रीय वृत्त संस्था के लिए काम कर रहे थे । वे अफगानिस्तान में वर्तमान घटनाओं के छायाचित्र निकालने गए थे । वर्तमान में अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना वापस जाने के कारण तालिबानियों की ओर से बडी़ मात्रा में अफगानी सेना पर हमले किए जा रहे हैं ।