श्रीनगर में २ आतंकवादी मारे गए, तो २ सैनिक घायल
काश्मीर का जिहादी आतंकवाद समूल नष्ट करने के लिए पाक को नष्ट करें !
श्रीनगर (जम्मू-काश्मीर) – श्रीनगर के दानमार क्षेत्र में सुरक्षाबल ने लष्कर-ए-तोयबा के २ आतंकवादियों को मार गिराया । इनके नाम इरफान और बिलाल अहमद हैं । उनके पास से १४७ रायफल और ४ ग्रेनेड जप्त किए गए हैं । ये दोनो आतंकवादी इसी क्षेत्र के निवासी हैं ।ऐसा काश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया है । इस मुठभेड़ में २ सैनिक घायल हुए ।
J&K: Two LeT terrorists killed during encounter in Srinagar's Danmar.#JammuAndKashmir #Danmar
(@ashraf_wani)https://t.co/LbnZFb5qg0— IndiaToday (@IndiaToday) July 16, 2021