कन्याकुमारी (तमिलनाडु) के चर्च में वेश्या व्यवसाय चलने का खुलासा !
चर्च के संस्थापक और अध्यक्ष ईसाई धर्म प्रचारक को हिरासत, पास्टर के साथ ४ महिलाओं और अन्य दो को हिरासत में लिया
|
कन्याकुमारी (तमिलनाडु) – तमिलनाडु पूलिस ने कन्याकुमारी जिले के ज्योतिनगर के ‘ड्यूसिस ऑफ क्राइस्ट एंअँग्लिकन चर्च ऑफ इंडिया’ से संबंधित ‘फेडरत चर्च ऑफ इंडिया’ पर छापा मारा । यहां चर्च के नाम से वेश्या व्यवसाय चलने का खुलासा हुआ । इस मामले में पुलिस ने पास्टर ईसाई धर्म प्रचारक लाल एन.एस.शाइन सिंह के साथ ४ महिला और अन्य दो लोगों को हिरासत में लिया है । ‘ऑप इंडिया’ समाचार वेबसाईट ने यह समाचार प्रकाशित किया है ।
Tamil Nadu: Church in Kanyakumari raided for running a sex racket, pastor and 6 others arrestedhttps://t.co/MI76akHwAb
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 15, 2021
इस चर्च में महंगी गाडियों से महिला और पुरूष हमेशा ही आते रहते हैं । चर्च के अधिकारियों द्वारा चर्च का प्रयोग वेश्या व्यवसाय के लिए हो रहा है, ऐसी जानकारी पुलिस को मिली थी । इसके बाद यह छापा मारा गया । पास्टर ईसाई धर्म प्रचारक लाल एन.एस. शाइन सिंह इस चर्च का संस्थापक और अध्यक्ष है ।