सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को देने के प्रकरण में पोखरण (राजस्थान) के सैन्य अड्डे को सब्जियों की आपूर्ति करने वाला धर्मांध गिरफ्तार !
|
पोखरण (राजस्थान) – यहां सैन्य अड्डे को सब्जियों की आपूर्ति करने वाले ३४ वर्षीय हबीबुर्रहमान खान को देहली पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है । हबीब खान पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आईएसआई को गोपनीय जानकारियां दे रहा था । उसके पास से अत्यंत गोपनीय कागजात एवं सैन्य अड्डे के चित्र जब्त किए गए हैं । उल्लेखनीय है कि यह बात सामने आई है कि आगरा में नियुक्त सैनिक परमजीत कौर ने हबीब को दस्तावेज उपलब्ध कराए थे । हबीब यह जानकारी कमल नाम के व्यक्ति को भेज रहा था । बताया गया है कि हबीबुर्रहमान पाकिस्तान का भी दौरा कर चुका है । (पाकिस्तान जाकर आने के पश्चात भी हबीबुर्रहमान को सैन्य अड्डे जैसे संवेदनशील स्थल पर सब्जियों की आपूर्ति करने का ठेका कैसे मिला ? इसकी भी जांच होनी चाहिए ! – संपादक) हबीब खान से पूछताछ हो रही है तथा अन्य कुछ संदिग्धों को भी पकडा गया है ।
An investigation has revealed that the accused used to get sensitive documents from an Army official posted at the base camp. #pokhran #isi #armyhttps://t.co/KJjKIvdAtO
— India.com (@indiacom) July 15, 2021
हबीबुर्रहमान खान बीकानेर का निवासी है एवं वह कुछ सामाजिक कार्यों में भी सहभाग लेता है । वह विगत अनेक वर्षों से ठेकेदारी का भी काम कर रहा है । उसे पोखरण में सैन्य अड्डे के ‘इंदिरा रसोई (किचन)’ को सब्जियों की आपूर्ति का ठेका मिला था ।