वर्ष २०३० में चंद्रमा की कक्षा में परिवर्तन होने के फलस्वरूप पृथ्वी पर जलप्रलयसम परिस्थिति निर्माण होगी ! – नासा
वाशिंगटन (यू.एस.ए.) – वैश्विक जलवायु परिवर्तन पृथ्वी के वायुमंडल को प्रभावित कर रहा है। अंटार्कटिका में हिमनग पिघल रहे हैं। जिसके फलस्वरूप समुद्र तटीय नगरों में जल स्तर बढ़ रहा है । इसी प्रकार का परिवर्तन चंद्रमा पर भी हो सकता है । वर्ष २०३० में जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्र में जल का स्तर बढ़ेगा और चंद्रमा अपनी वर्तमान कक्षा से सरकेगा । अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक प्रतिवेदन के अनुसार इससे विनाशकारी बाढ़ आने की संभावना है।
A 'wobble' in the moon's orbit could result in record flooding in the 2030s, new study finds https://t.co/Z6nAtxEeBB
— Live Science (@LiveScience) July 12, 2021
प्रस्तुत विवरण के अनुसार समुद्र की लहरे सामान्य से २ फीट अधिक ऊंची होंगी। घरों में पानी भर सकता है।आगामी १० वर्षों में समय-समय पर ऐसी स्थिति निर्मित होती रहेगी।