कोरोना नियमों का पालन न करने पर तीसरी लहर का संकट अधिक ! – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन

नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्रिय नेतृत्व, अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और देश में डॉक्टरों के सेवाभाव  के फलस्वरूप  भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से धीरे-धीरे बाहर निकल रहा है, किन्तु  तीसरी लहर के संकट को देखते हुए हमें अत्यंत सावधानी से कदम उठाने की आवश्यकता है । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक प्रसिद्धीपत्रक द्वारा कहा, कोरोना के प्रसार के संबंध में पिछले डेढ़ वर्ष  के अनुभव से प्रतीत होता है कि अधिकाधिक टीकाकरण करना ही महामारी से संरक्षित होने का एक मात्र उपाय है ।

एसोसिएशन ने आगे कहा कि हमें पर्यटन, तीर्थयात्रा, धार्मिक त्योहारों की आवश्यकता  है, किन्तु  इसके लिए कुछ  मास प्रतीक्षा करना अधिक अच्छा होगा । इस समय देश के कुछ पर्यटन स्थलों पर लोग  कोरोना प्रतिबंधक  नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं । यदि यह इसी प्रकार चलता रहा, तो तीसरी लहर का आना निश्चित है। द्रुतगति से कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना अत्यावश्यक  है।