असम सरकार द्वारा कोरोना से मृत हुए व्यक्तियों की पत्नी को ढाई लाख रुपए की सहायता !
गुवाहाटी (असम) – असम सरकार ने राज्य में कोरोना से मृत हुए व्यक्तियों की पत्नी को २ लाख ५० सहस्र रुपए की एकत्रित राशि सहायता देने की योजना आरंभ की है । केवल ५ लाख रुपए से कम वार्षिक आयवाले परिवारों को ही यह सहायता मिलेगी । मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ऐसी १७६ विधवाओं को प्रति व्यक्ति ढाई लाख रुपये की सहायता प्रदान कर यह योजना आरंभ की है । एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि राज्य में ८७३ विधवाएं इस योजना से लाभान्वित हो सकती हैं । मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि इन सभी को आगामी सप्ताह तक धनादेश दिए जाएंगे ।
#Assam rolls out scheme to give Rs 2.5 lakh to #COVID19 widowshttps://t.co/EC5mWMMSlY
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) July 11, 2021