कलोल (गुजरात) में धर्मांध थाने पर आक्रमण कर गोमांस से भरा वाहन लेकर भाग गए !
एक पुलिसकर्मी घायल, एक वाहन क्षतिग्रस्त !
पुलिस थाने सहित स्वयं की रक्षा भी न कर पानेवाली पुलिस किस काम की ? यदि २-३ आतंकवादी कल सशस्त्र आक्रमण करते हैं, तो क्या पुलिस जीवित भी रह पाएगी ? इससे स्पष्ट है कि उन्हें दिया जाने वाला प्रशिक्षण कितना अप्रभावी है !
कलोल (गुजरात) – यहां ८ जुलाई को पुलिस को गोमांस से भरा एक चारपहिया वाहन मिला था। वाहन को इमरान पावड़ा और फारुख ले जा रहे थे। पुलिस को देख वे वाहन छोड़कर भाग गए । पुलिसवाहन थाने में ले गई । उसके कुछ समय उपरांत ही इमरान और फारुख ने धर्मांधों की भीड़ के साथ थाने पर आक्रमण कर दिया । आक्रमण में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया एवं पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । इस समय धर्मांधों ने गोमांस से भरा वाहन लेकर पलायन किया ।