नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनाने का आदेश
|
काठमांडू (नेपाल) – नेपाल के सर्वोच्च न्यायालय ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को आगामी २ दिनों में विपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को देश का प्रधानमंत्री बनाने का आदेश दिया है । उसी प्रकार संसद भंग करने का आदेश भी निरस्त कर दिया है । इसके पूर्व, विपक्ष को बहुमत न मिलने के कारण राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने ओली को पुनः कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया था । न्यायालय ने १८ जुलाई को संसद की बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया है ।
Nepal Supreme Court reinstates Lower House; orders Sher Bahadur Deuba's appointment as PM https://t.co/LN2zXSwS9T
— Republic (@republic) July 12, 2021