भगवान जगन्नाथ की १४४वीं रथयात्रा के लिए गुजरात सरकार की अनुमति !
कर्णावती (गुजरात) – यहां की भगवान जगन्नाथजी की १४४वीं पारंपरिक रथयात्रा के लिए गुजरात सरकार से अनुमति दे दी गई है । इस अवधि में संचारबंदी लागू होगी । इस रथयात्रा में केवल ३ रथ और २ वाहन होंगे । १९ कि.मी. दूरी तक इस रथयात्रा को अनुमति दी गई है । रथयात्रा में प्रसाद वितरण नहीं होगा । गुजरात के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष रथयात्रा रद्द की गई थी; परंतु अब राज्य में कोरोना की दूसरी लहर संपूर्णरूप से नियंत्रण में है; इसलिए कोरोना नियमों का पालन करते हुए रथयात्रा निकाली जाएगी । श्रद्धालु दूरचित्रवाहिनियों से रथयात्रा के दर्शन कर सकते हैं ।
Except for three chariots and two other vehicles, no other vehicle, singing troupes, akhadas, elephants or decorated trucks will be allowed during the procession this timehttps://t.co/CF4S4DxkI0
— India TV (@indiatvnews) July 9, 2021