लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) की एक महिला द्वारा अपने पति अशरफ के विरुद्ध महिलाओं का धर्म परिवर्तन करने की शिकायत पर अपराध प्रविेष्ट !
केंद्र सरकार द्वारा देश में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने के उपरांत ही ऎसे कृत्यों पर रोक लगेगी !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां इंदिरा नगर की रहनेवाली एक महिला ने अपने पति अशरफ के विरुद्ध उसके द्वारा महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने अपराध प्रविष्ट किया है । पुलिस, प्रकरण में अन्वेषण कर रही है। अशरफ बैंगलोर में खानखा-ए-अशरफिया हुसैनिया दरगाह में कार्यरत है।
Lucknow: Woman accuses her husband of running ‘love jihad’ campaign https://t.co/3AEHBfQHqg pic.twitter.com/3J1w16zFYO
— The Times Of India (@timesofindia) July 7, 2021
१. वर्ष २०१९ में महिला का अशरफ से विवाह होने के उपरांत महिला को उसके कृत्यों की जानकारी मिली । जब उसने अशरफ को समझाने के प्रयत्न किए, तब उसने मारपीट प्रारंभ कर दी।
२. इस महिला ने कहा है कि अशरफ उस दरगाह से धर्म परिवर्तन के कृत्य कर रहा है । भोली भाली महिलाओं को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। अशरफ ने उस पर मायके से २५ लाख रुपये लाने का दबाव बनाया तथा उसे मारा पीटा । सास ने गर्भलिंग परीक्षण करवाया तथा जब सास को यह ज्ञात हुआ कि कन्या का जन्म होगा, तब उसे घर से निकाल दिया गया ।