अमेरिका के ३६ राज्यों द्वारा गूगल प्रतिष्ठान के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट !

गूगल के प्ले स्टोर पर चल रही मनमानी का विरोध  !

गूगल की दादागिरी स्वयं के देश में भी दिखाई देती है । इसलिए अब जागतिक स्तर पर ही गूगल की लगाम कसने के लिए संगठित प्रयास होने चाहिए  !

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के ३६ राज्यों ने गूगल प्रतिष्ठान के विरुद्ध अपराध का प्रकरण प्रविष्ट किया है गूगल के प्ले स्टोर पर ऐप्स खोजते समय गूगल द्वारा सीमित ऐप्स ही दिखाए जाते हैं । अनेक प्रतिष्ठानों के ऐप्स नहीं दिखाए जाते  । यह आरोप लगाया गया है कि, उन्हें अवरुद्ध(ब्लॉक) कर दिया गया है । इन राज्यों ने कहा है, ‘गूगल के माध्यम से एंड्रॉइड ऐप स्टोर को नियंत्रित करना देश के एकाधिकार विरोधी कानून का उल्लंघन है ।’

न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल जेम्स एवं उनके सहयोगियों ने आरोप लगाया है कि गूगल पर ऐप विकसित करने वालों को उनके ऐप एवं अन्य सामग्री गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से विक्रय करने के लिए बाध्य किया जाता है, जिसके लिए गूगल द्वारा ३० प्रतिशत दलाली (कमीशन) ली जाती है ।