आई.एस.आई. को गोपनीय अभिलेख उपलब्ध करवानेवाले भारतीय सेना के दो सैनिक बंदी !
ऐसे देशद्रोहियों को मृत्यु दंड दें !
नई देहली – भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की गुप्तचर संस्था आई.एस.आई. को उपलब्ध करवाने के प्रकरण में पंजाब पुलिस ने हरप्रीत सिंह (आयु २३ वर्ष) और गुरभेज सिंह (आयु २३ वर्ष) को बंदी बनाया है। इनके पास से सेना की कार्यप्रणाली और तैनाती से जुड़े कुछ महत्त्वपूर्ण अभिलेख जब्त किए गए हैं । दोनों ने पिछले चार महीनों में पाकिस्तानी मादक पदार्थों के तस्कर रणवीर सिंह को लगभग ९०० अभिलेख सौंपे थे । पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अभिलेख आगे आई.एस.आई. को सौंपे गए हैं।
Two Army jawans arrested for allegedly spying for Pakistan's Inter-Services Intelligence; shared photos of over 900 classified documents with a cross-border drug smuggler who passed them on to Pakistani intelligence officers: Punjab Police
— The Times Of India (@timesofindia) July 6, 2021