५ लाख रूपयों की घूस लेते समय कर्णावती (गुजरात) में ई.डी. के २ अधिकारियों को हिरासत में लिया
भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने के लिए स्थापित की गई ई.डी. के ही अधिकारी भ्रष्टाचारी हैं, इससे ध्यान में आता है, कि सभी जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार में डूबी हैं ! यह स्थिति केवल हिंदू राष्ट्र में ही बदल सकती है !
कर्णावती (गुजरात) – केंद्रीय जांच एजेंसी के घूसखोरी निवारण विभाग ने प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) के २ अधिकारियों को ५ लाख रुपयों की घूस लेते हुए हिरासत में लिया । यहां ई.डी. के कार्यालय में उप संचालक पूरन काम सिंह और सहायक संचालक भुवनेश कुमार को एक व्यापारी से घूस लेते समय पकडा गया । सिंह और कुमार ने ७५ लाख की रिश्वत मांगी थी । बाद में यह मामला ५ लाख रुपयों पर तय हुआ ।
2 ED officials arrested by CBI for bribery in Gujarat#ED #CBI #Gujarathttps://t.co/WYWqv0tRwU
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) July 2, 2021