भारत विरोधी एवं मोदी विरोधी विचारधारा का संवाददाता चाहिए ! – ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ का विज्ञापन
|
|
नई देहली – अमेरिकी दैनिक ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने संवाददाता के लिए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है, जिसमें ‘भारत विरोधी एवं मोदी विरोधी’ विचारधारा होना यह पात्रता का मानदंड रखा गया है । यह विज्ञापन १ जुलाई को प्रकाशित किया गया है । यह विज्ञापन दक्षिण एशियाई उद्योग से संबंधित समाचार संकलित करने के पद के लिए है तथा इसमें उल्लेख किया गया है कि काम देहली से करना होगा ।
Hating PM Modi a pre-requisite at New York Times? Bizarre job description triggers rowhttps://t.co/6FDVuafIxD
— Republic (@republic) July 2, 2021
इस विज्ञापन में लिखे सूत्र
१. वह भारत सरकार के विरुद्ध लिखनेवाला एवं सत्ता परिवर्तन में सहायता करनेवाला होना चाहिए ।
२. इस में यह निवेदन किया गया है कि, भारत जनसंख्या की तुलना में चीन को टक्कर दे रहा है तथा जागतिक स्तर पर वह बडा बनने की महत्वाकांक्षा रखता है ।
३. इसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा चीन का विरोध एक नाटक है । यह नाटक सीमा पर एवं दोनों देशों की राजधानियों में चल रहा है ।
चीन द्वारा अमेरिकी दैनिकों को दिए जाते हैं करोडों रुपए के विज्ञापन !
विगत ४ वर्षों में चीन ने अमेरिकी दैनिकों को भारतीय मुद्रा के अनुसार १४२ करोड रुपए के विज्ञापन दिए हैं ।इसमें ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को ४४ करोड ७३ लाख रुपए, ‘ वाशिंग्टन पोस्ट’ को ३४ करोड २९ लाख रुपए एवं ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ३ करोड ७२ लाख रुपए का भुगतान किया गया है । इसके अतिरिक्त, अन्य भी अनेक दैनिक समाचार पत्रों को चीन द्वारा विज्ञापन दिए जा रहे हैं । (इसीलिए ये दैनिक समाचार पत्र चीन को बिके हुए हैं तथा भारत विरोधी लेखन कर रहे हैं । इससे ध्यान में आता है कि अमेरिकी दैनिक पीत पत्रकारिता कर रहे हैं ! ऐसे दैनिकों को भारत में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए ! – संपादक)