स्कॉटलैंड में ‘एडिनबर्ग अंतरराष्ट्रीय महोत्सव’ में प्रस्तुत किया जाएगा हिंदू देवताओं का अनादर करने वाला नाटक !
अमेरिका एवं ग्रेट ब्रिटेन के हिन्दुत्वनिष्ठोने ली तीव्र आपत्ती !
|
नेवादा (अमेरिका) – स्कॉटलैंड में एडिनबर्ग अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में हिन्दू देवताओं का अनादर करने वाला ‘हिन्दू टाइम्स’ नामक एक नाटक प्रस्तुत किया जाएगा । यह महोत्सव २० एवं २१ अगस्त २०२१ को आयोजित किया जाएगा । इस नाटक में श्री ब्रह्मा, श्री विष्णु एवं श्री लक्ष्मी का अत्यंत निम्न स्तर का अनादर किया गया है तथा हिन्दू प्रथाएं एवं परंपराओं पर उपहास भी किया गया है । ‘अमेरिका एवं ग्रेट ब्रिटेन में स्थित हिन्दुओं ने इस नाटक का तीव्र विरोध किया है ।
१. अमेरिका में ‘यूनिवर्सल सोसाइटी ऑफ हिन्दुइज्म’ के अध्यक्ष श्री.राजन झेद ने एडिनबर्ग अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के आयोजकों से इस नाटक का प्रदर्शन निरस्त करनेकी मांग की है । झेद ने इस महोत्सव का वित्तपोषण करने वाले संगठनों से भी इस पर पुनर्विचार करने का आवाहन किया है ।
२. यूनाइटेड किंगडम में ‘रीच इंडिया’ की नंदिनी सिंह ने भी यह नाटक नहीं दिखाने की मांग की है ।
३. ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी’ संगठन के कुलदीप शेखावत ने भी आयोजकों से यह नाटक निरस्त करने का अनुरोध किया है ।
४. ‘गार्जियन’ समाचारपत्र के अनुसार, ‘हिन्दू टाइम्स’ नाटक में श्री ब्रह्मा, श्री विष्णु एवं श्री लक्ष्मी माता को भोग के रूप में चित्रित किया है तथा उन्हें अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए दिखाया है ।