बिहार-नेपाल सीमा पर मिले चीन द्वारा निर्मित ड्रोन !

तीन तस्कर गिरफ्तार !

मोतिहारी (बिहार) – जम्मू के सैन्य एवं वायु दल के शिविर के परिसर में जिहादी आतंकियों द्वारा ड्रोन के माध्यम से आक्रमण करने का प्रयास होने के उपरांत, अब बिहार से सटी नेपाल की सीमा पर भी चीन द्वारा निर्मित ८ ड्रोन मिले हैं । पूर्व चंपारण जनपद की सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के सैनिकों ने एक चारपहिया वाहन से ८ ड्रोन और ८ कैमरे जब्त किए हैं । नाकाबंदी के समय ये ड्रोन मिले । इस प्रकरण में इस चारपहिया गाडी में बैठे विक्की कुमार, राहुल कुमार एवं कृष्णनंदन कुमार नाम के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । ये तीनों बिहार के सीतामढी एवं पूर्व चंपारण जनपदों के निवासी हैं । कुछ दिन पूर्व, नेपाल सीमा पर ही २.५ करोड रुपए का चरस जब्त किया गया था ; इस प्रकरण में समीर शेख को गिरफ्तार किया गया था । सुरक्षा बलों का यह कहना है, कि भारत-नेपाल सीमा सभी के लिए खुली होने से इस सीमा से होनेवाली तस्करी को रोकना कठिन है ।