बच्चों की अश्लील सामग्री प्रसारित करने का ट्विटर के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट !

ट्विटर के प्रतिदिन उजागर हो रहे अपराध देखते हुए अब उस पर प्रतिबंध लगना ही आवश्यक !


नई दिल्ली – संपूर्ण देश में ट्विटर के विरुद्ध कुल चार प्रकरण प्रविष्ट किए गए हैं । इनमें, मानचित्र गलत पद्धति से प्रस्तुत करने के प्रकरण में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में, उत्तर प्रदेश में सामाजिक सद्भावना बिगाडने के प्रकरण में एवं बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री फैलाने के प्रकरण में देहली पुलिस की साइबर शाखा में अपराध प्रविष्ट किए गए हैं । राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग की शिकायत के पश्चात, साइबर शाखा ने अपराध का प्रकरण प्रविष्ट किया है । शिकायत में कहा गया है, कि ट्विटर पर बच्चों से संबंधित अश्लील सामग्री लगातार प्रसारित की जा रही है । दुसरी ओर, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की संसदीय समिति ने ट्विटर को दो दिनों में इस प्रकरण में स्पष्टिकरण देने का निर्देश दिया है ।