जम्मू हवाई अड्डे के पास भारतीय लडाकू हेलिकॉप्टरों को लक्ष्य बनाकर जिहादी आतंकवादियों द्वारा ड्रोन से बमबारी !
लक्ष्य चूकने के कारण लडाकू हवाई जहाज सुरक्षित !
|
जम्मू – यहां के हवाई अड्डे पर तैनात भारतीय वायुसेना के लडाकू हेलिकॉप्टरों को लक्ष्य बनाकर बम आक्रमण किया गया ; परंतु, बम यहां तकनीकी क्षेत्र के एक भवन पर गिरे । २६ जून की देर रात २ बजे के आसपास, ड्रोन की सहायता से ५ किमी की दूरी से दो बम फेंके गए । बम हेलीकॉप्टर पर न गिरते हुए भवन पर गिरे, जिससे बडी हानि टली ; ऐसा बताया गया है । इस विस्फोट में दो सैनिकों को हल्की चोटें आई । ये दो विस्फोट ५ मिनट के अंतराल में हुए । पहला विस्फोट रात में १ बजकर ३७ मिनट पर तथा दूसरा १ बजकर ४२ मिनट पर हुआ । जिस भवन में विस्फोट हुआ, उससे कुछ ही अंतर पर मुख्य हवाई अड्डा एवं भारतीय वायु सेना का हवाई अड्डा (स्टेशन) स्थित है । पहला विस्फोट भवन की छत पर तथा दूसरा, भूमि पर हुआ । बम से भवन के स्लैब की छत में छेद बन गया, यह इन विस्फोटकों की तीव्रता थी । इस प्रकरण में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । विस्फोटों की सूचना मिलने के पश्चात, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना के अधिकारियों के साथ चर्चा की ।
Twin explosions at #IndianAirForce station in #Jammuairport a terror attack: J&K DGPhttps://t.co/EiWq3EeXZx
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) June 27, 2021
१. सूत्रों के अनुसार, यह हवाई अड्डा पाकिस्तान सीमा से केवल १४ किमी की दूरी पर है । ड्रोन द्वारा १२ किमी तक विस्फोटक फेंके जा सकते हैं । इन विस्फोटकों को गिराने के लिए दो ड्रोन का उपयोग किया गया है । विस्फोटकों से भरे ड्रोन रडार पर नहीं दिखते । इसलिए, इस प्रकार के आक्रमणों के लिए सामान ढोने वाले ड्रोन का उपयोग किया जाता है । ऐसा इसके पूर्व भी किया जा चुका है ।
२. विस्फोटों के पश्चात, कुछ ही समय में संपूर्ण क्षेत्र बंद (सील) कर दिया गया । वर्तमान में पुलिस एवं विधि चिकित्सा शास्त्र (फोरेंसिक) संबंधी दल घटनास्थल पर हैं तथा विस्फोटों के मुख्य कारण का पता लगा रहे हैं । एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) एवं एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के दल भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं ।
चीन से पाक को मिले ड्रोन का हुआ प्रयोग
पाकिस्तानी सेना द्वारा जिहादी आतंकवादियों को ड्रोन की सहायता से बम फेंकने का प्रशिक्षण देने की घटना सामने आई है । आतंकवादियों द्वारा प्रयोग में लाए गए ड्रोन चीन ने पाक सेना को दिए हैं । ये २० कि.मी. तक उडान भर सकते हैं और एक समय में २५ किलो सामान ले जा सकते हैं ।