कोरोना के डेल्टा प्रकार के कारण नियमों का अचूकता से पालन कीजिए ! – विश्व स्वास्थ्य संगठन
जिनिवा (स्वित्जर्लेंड) – विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. ट्रेड्रोस ने यह आवाहन करते हुए कहा है कि पहले भारत में मिले हुए कोरोना के डेल्टा प्रकार के विश्व के लगभग ८५ देशों में रोगी दिखाई दिए हैं । अभीतक दिखाई दिए कोरोना के प्रकारों में से यह सर्वाधिक गति से फैलनेवाला संक्रमण है । इसलिए हम सभी को सार्वजनिक स्वास्थ्य और कोरोना से संबंधित नियमों का अचूकता से पालन करना आवश्यक है । उन्होंने यह भी कहा कि इस विषाणु को रोकना हो, तो विश्व के सभी देशों में समान पद्धति से टीकों की आपूर्ति करनी होगी । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत के १० राज्यों में प्रमुखता से डेल्टा प्लस के रोगी मिल रहे हैं । इसलिए टीके की दोनों मात्राएं लिए हुए नागरिकों को भी मास्क का उपयोग करना आवश्यक है ।
▪ WHO'S CONCERNS OVER DELTA VARIANT
The "most transmissible" COVID-19 Delta variant spreading in at least 85 countries: WHO#COVID19 #Delta_variant #WHO pic.twitter.com/p4ZEG4m1wr
— Arirang News (@arirangtvnews) June 26, 2021