सच्चे देशभक्त लोग हेमंत करकरे को देशभक्त नहीं मानते ! – सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकूर
भोपाल (मध्य प्रदेश) – महाराष्ट्र आतंकवादविरोधी दल के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे को कुछ लोग देशभक्त मानते हैं; परंतु जो सच्चे देशभक्त लोग उन्हें देशभक्त नहीं मानते । मैने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया है । करकरे ने मेरी जैसी स्वयंसेविका को कष्ट पहुंचाया । भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकूर ने ऐसा प्रतिपादित किया है । सामाजिक माध्यमों में इस वक्तव्य का वीडियो प्रसारित हुआ है ।
Bhopal MP Pragya Singh Thakur targets 26/11 martyr Hemant Karkare again, says he’s not a patriot https://t.co/Cnzl8XGwdH
— TOI Cities (@TOICitiesNews) June 26, 2021
१. इसमें साध्वी प्रज्ञासिंह ने कहा कि वर्ष १९७५ में देश में आपातकाल लगाया गया था । उसी प्रकार वर्ष २००८ में भी आपातकाल लगाकर मुझे मालेगांव प्रकरण में फंसाया गया ।
२. साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकूर ने यह आरोप भी लगाया कि हेमंत करकरे ने मुझे शिक्षा देनेवाले आचार्य की उंगलियां तोड दी थीं ।
३. साध्वी प्रज्ञासिंह ने कुछ वर्ष पूर्व यह वक्तव्य दिया था कि मेरे शाप के कारण ही हेमंत करकरे की मृत्यु हुई ।