ट्विटर की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का एकाउंट एक घंटे के लिए बंद !
अमेरिका के ‘डिजिटल मिलेनियम कॉपीराईट’ कानून का उल्लंघन करने का दावा
भारत के केंद्रीय मंत्रियों के एकाउंट बंद करने का प्रयास जानबूझकर किया है, यह स्पष्ट है। इससे ट्विटर की दादागीरी दिखाई देती है । केंद्र सरकार को ट्विटर की इस दादागीरी को समाप्त करने के लिए अब और कठोर होने की आवश्यकता है !
नई दिल्ली – भारत के केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर एकाउंट ट्विटर की ओर से १ घंटे के लिए बंद किया गया था । बाद में ट्विटर ने रविशंकर प्रसाद को चेतावनी देकर उसे पुनः चालू किया । ‘रविशंकर प्रसाद द्वारा अमेरिका के ‘डिजिटल मिलेनियम कॉपीराईट’ कानून का उल्लंघन करने के कारण उनका एकाउंट बंद किया गया’, ऐसा कारण ट्विटर की ओर से बताया गया । केंद्रशासन और ट्विटर के बीच पिछले कुछ दिनों से शासन के नए नियमों पर विवाद चालू है और रविशंकर प्रसाद स्वयं इस विभाग के मंत्री हैं, अत: यह घटना होने के पीछे कोई षड्यंत्र है, ऐसा कहा जा रहा है ।
Twitter denied me access to my account: Union minister Ravi Shankar Prasad https://t.co/rOfRsUd9Oq
— Hindustan Times (@HindustanTimes) June 25, 2021