वलसाड (गुजरात) में विवाहित धर्मांध की ओर से जैन युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका शारीरिक शोषण !
ऐसे धर्मांधों को शरियत कानून के अनुसार हाथ पैर तोडने की या भरे चौराहे पर बांधकर उसपर पत्थर मारने के दंड की मांग किसी ने की, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए !
वलसाड (गुजरात) – एक १९ वर्षीय जैन धर्म की युवती को प्रेम जाल में फंसाकर बाद में उसका अपहरण कर उसका शारीरिक शोषण करने के मामले में पुलिस ने इमरान अंसारी को हिरासत में लिया है । अन्सारी विवाहित है । गुजरात में पारित हुए धार्मिक स्वतंत्रता कानून के अंतर्गत यह कार्यवाही की गई । अन्सारी मूल रुप से बांगलादेश का रहने वाला है । अन्सारी ने इस युवती को अजमेर की दरगाह पर ले जाकर उसके गले में ताबीज भी बांधा था ।
Gujarat: Police books one Imran Ansari under anti-conversion law for abduction, forced marriage and rape of a Jain girl https://t.co/pfhDyfcv62
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 22, 2021