वलसाड (गुजरात) में कसाइयों ने गोरक्षक को वाहन के नीचे कुचलकर मार दिया !
१० लोगों को हिरासत
गोरक्षकों को कुचलकर मारने का साहस कसाइयों में और गोतस्करों में आता कैसे है ? दोषी कसाइयों को फांसी का दंड होने के लिए गुजरात सरकार को प्रयास करना चाहिए, ऐसी ही हिंदुओं की और गोभक्तों की अपेक्षा है !
वलसाड (गुजरात) – अवैध ढंग से गोवंशों को लेकर जाने वाले एक टेम्पों के कसाई ने हार्दिक कंसारा ,इस २९ वर्ष के गोरक्षक को धर्मपुर-वलसाड मार्ग पर वाहन से कुचलकर मार दिया । इस मामले में पुलिस ने १० लोगों को हिरासत में लिया है । हार्दिक कंसारा को गोतस्करी रोकने का प्रयास करते समय मार दिया गया । (गोरक्षक को जो जानकारी मिलती है और वह गोतस्करी रोकने का प्रयास करता है, वैसी जानकारी सभी सुविधाएं हाथ में होते हुए भी पूलिस को और गुप्तचर विभाग को क्यों नही मिलती ? गुजरात मे गोहत्याबंदी कानून होते हुए भी गोतस्करी होती ही कैसे है ? कि कानून केवल कागजपर लागू करने के लिए ही होते हैं ? इस निष्क्रियता के लिए उत्तरदायी पुलिसवालों पर कार्यवाही होनी चाहिए ! – संपादक) घटना के बाद टेम्पो चालक भाग गया । उसे अभी तक हिरासत में नहीं लिया गया है । पुलिस ने इस टेम्पो से ११ गोवंश जप्त किये । सभी आरोपी एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य हैं । (ऐसा है, तो गुजरात पुलिस के समान महाराष्ट्र पुलिस भी सो रही है, यही स्पष्ट होता है ! – संपादक) वलसाड के गांस से अवैध ढंग से गोवंश खरीद कर महाराष्ट्र के नाशिक, नगर और भिवंडी में बिक्री की जाती है । (इस गिरोह के समान और कितने गिरोह गुजरात और देश के अन्य राज्यों में होंगे, इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते । केवल कानून बनाने से गोहत्या नहीं रुकेगी, ऐसा अनेक घटनाओं से स्पष्ट होने से अब गोहत्या हमेशा के लिए रोकने के लिए हिंदु राष्ट्र की स्थापना करना, यही एकमात्र पर्याय है, यह समझ लें – संपादक)
Gujarat: Cow vigilante killed by cattle traffickers in Valsad; 10 arrested | via @indiatvnews https://t.co/4eg04MDncv
— India TV (@indiatvnews) June 20, 2021