हम योग्य कार्यवाही कर रहे हैं ! – भारतीय सर्वेक्षण विभाग का हिंदू विधिज्ञ परिषद को उत्तर
बी.बी.सी. की ओर से भारत का गलत मानचित्र दिखाने का मामला
मुंबई – बी.बी.सी. न्यूज़ चैनल द्वारा उसके कोरोना के विषय के एक वृत्त के वीडियो में भारत का मानचित्र दिखाते हुए जम्मू-काश्मीर और लद्दाख, ये दोनों भाग न दिखाने पर राष्ट्रप्रेमियों की ओर से विरोध किया गया । इसके बाद बी.बी.सी. ने मानचित्र निकाल कर वहां राष्ट्रध्वज का चित्र लगाया; लेकिन सही मानचित्र लगाना टाल दिया । इस विषय में हिंदू विधिज्ञ परिषद के अध्यक्ष अधिवक्ता वीरेंद्र इचलकरंजीकर ने ट्वीट करते हुए भारतीय सर्वेक्षण विभाग को ‘मेन्शन’ कर इस पर कार्यवाही करने की मांग की थी ।
This deserves registration of FIR and action by @sgi_soi as soon as possible !@Ramesh_hjs @SG_HJS https://t.co/Dp4C0jsUK5
— Ichalkaranjikar V.S. (@ssvirendra) June 21, 2021
इस ट्वीट का भारतीय सर्वेक्षण विभाग ने उत्तर देते हुए ‘आपके द्वारा बताया गये विषय पर हमने विचार किया है और उसपर योग्य कार्यवाही करेंगे’, ऐसा कहा है ।