कोरोना अभी गया नहीं है, वह बार बार रंग बदल रहा है !-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रमुख की चेतावनी
नई देहली – ‘कोरोना अभी गया नहीं है, अपितु वह रंग बदल रहा है’ ऐसी चेतावनी देश भर के आधुनिक चिकित्सकों के शीर्ष संगठन ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान’ अर्थात ‘एम्स’ के प्रमुख डॉ नवनीत विग ने नागरिकों को दी है । देश भर में कोरोना की दूसरी लहर कम होने के कारण अनेक राज्यों द्वारा संचार प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है । फलस्वरूप नागरिक अपने घरों से बाहर निकल कर सार्वजनिक स्थानों पर बडी भीड लगा रहे हैं । नागरिक मास्क पहनने जैसे मूलभूत नियम का भी पालन नहीं करते दिख रहे हैं ।
इस पृष्ठभूमि पर डॉ. विग ने नागरिकों को उक्त चेतावनी दी है । डॉ विग ने आगे कहा, ”हमें सतर्क रहना चाहिए । लोग स्वच्छ मास्क पहनें, उसी प्रकार शीघ्रातिशीघ्र अपना टीकाकरण कराएं एवं कोरोना के सभी नियमों का पालन करें । यदि कोरोना की तीसरी लहर आती है, तो हम उसके लिए किसे उत्तरदायी ठहराएंगे ? हमें प्रत्येक जनपद में सक्रिय रोगियों की मात्रा (सकारात्मकता दर) १ प्रतिशत से कम करने की दृष्टि से अपनी नीतियां बनानी चाहिए एवं उस दिशा में प्रयास करने चाहिए । साथ ही प्रत्येक जनपद में न्यूनतम ५० प्रतिशत ‘आॅक्सीजन बेड’ रिक्त होने चाहिए।”