केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा साइबर अपराध रोकने के लिए ‘हेल्पलाइन’ क्रमांक १५५२६० प्रसारित !
नई देहली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साइबर अपराध के विरुद्ध शिकायतों का तत्काल निवारण करने के लिए एवं डिजिटल लेनदेन के व्यवहार को सुरक्षित बनाने के लिए एक सहायता (हेल्पलाइन) क्रमांक १५५२६० प्रसारित किया है ।इस हेल्पलाइन से धोखाधडी की शिकायतों को तत्काल प्रविष्ट करना संभव होगा । जिसके साथ धोखाधडी हुई है ऐसे व्यक्ति द्वारा इस क्रमांक पर तत्काल संपर्क करने के उपरांत तुरंत पुलिस अधिकारी को संदेश भेजा जाएगा । यदि धोखाधडी की घटना २४ घंटे से अधिक अवधि के पूर्व हुई हो, तो इसकी सूचना/शिकायत ‘राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल’ पर दी/की जा सकती है वर्तमान में यह सुविधा ७ राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी ।इनमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, देहली, राजस्थान, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना राज्यों का समावेश हैं ।
Government launches national helpline for cyber fraud, here is how it works
https://t.co/gheAiUbg6M— IndiaTodayTech (@IndiaTodayTech) June 18, 2021
यह क्रमांक १ अप्रैल २०२१ से प्रायोगिक आधार पर आरंभ किया गया था । जानकारी के अनुसार विगत दो महीने में इस क्रमांक पर १ करोड ८५ लाख रुपये से अधिक राशि की धोखाधडी की शिकायतें प्रविष्ट की गई हैं । देहली एवं राजस्थान राज्यों में अनेक खातें बंद कर दिए गए हैं ।