प्रतिबंध शिथिल करने पर नियमों का उल्लंघन होने के कारण तीसरी लहर भयावह हो सकती है ! – केंद्रीय गृह मंत्रालय का भय
नई देहली – जैसे ही कोरोना की दूसरी लहर कम होने लगी, अनेक राज्यों ने निर्बंधों में ढील देना आरंभ कर दिया है ।इससे एक बार पुनः रास्तों पर तथा बाजारों में भी भीड दिखाई देने लगी है । इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चिंता व्यक्त की गई है । केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक में इस पर चर्चा की गई । बैठक में चिंता व्यक्त की गई कि ‘यदि प्रतिबंध हटाने के पश्चात लोगों द्वारा कोरोना से संदर्भित नियमों का पालन नहीं किया गया तो यदि कोरोना की तीसरी लहर आर्इ, तो स्थिति अत्यंत भयावह होगी ।’ तदुपरांत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना के नियमों का पालन करने का आदेश दिया । राज्यों के सचिवों को दिए गए आदेश में कहा गया है कि नागरिकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए । (नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवार्इ न होने के कारण ही अन्य नागरिकों पर अंकुश नहीं लगता एवं वे भी इनका उल्लंघन करते हैं, इसलिए इस परिस्थिति के लिए पुलिस एवं प्रशासन ही अधिक उत्तरदायी हैं ! – संपादक)