आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा भाजपा का विरोध करने के लिए १०० करोड रुपये देने का दिया था प्रस्ताव !
|
पुलिस द्वारा इस दावे की खोज करने पर यदि यह सही पाया गया, तो इन तीनों पार्टियों पर घूस देने का प्रयास करने के कारण कार्यवाही की जानी चाहिए !
अयोध्या (उत्तर प्रदेश) – श्रीराम मंदिर के लिए २० करोड रुपये की भूमि खरीद के मामले पर भाजपा और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का विरोध करने के लिए आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा भाजपा का विरोध करने के लिए १०० करोड रुपये देने का प्रस्ताव आया था, ऐसा दावा यहां की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने किया है । २० करोड रुपये की भूमि खरीदी में घोटाला होने का आरोप आप, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की ओर से किया जा रहा है ।
महंत परमहंस दास ने कहा कि, एक दिन सुबह के समय दो व्यक्ति मेरे पास आए और उन्होंने १०० करोड रुपये का प्रस्ताव रखा । मेरे उन्हें मना करने पर,उन्होंने यह लालच दिया कि ‘यदि राज्य में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी जीतकर उनकी सत्ता आती है, तो आपको मुख्यमंत्री बनाया जाएगा ।’ इसपर मैंने उनसे कहा कि, मैं एक संत हूं और मेरे लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है ।